सुशासन जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुन्देली में राज्य शासन के इस अभिनव पहल से ग्रामीणों में दिख रहा खासा उत्साह 

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

सुशासन जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुन्देली में राज्य शासन के इस अभिनव पहल से ग्रामीणों में दिख रहा खासा उत्साह

छत्तीसगढ़ सक्ती, 09 अप्रैल 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य में ‘सुशासन तिहार -2025’ के आयोजन का ऐलान किया है जिसके तहत जिले में आमजन से आवेदन विगत दिवस 08 अप्रैल से लेने का कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत बुन्देली में श्यामलाल कटकवार प्रभारी है , सुशासन तिहार में महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने ग्रामीणों के भरपूर ग्राम पंचायत बुन्देली में बैठकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिसमें सकर्री आंगनवाडी केंद्र _सुनीता साहू बुंदेली आंगनवाडी केंद्र 1 रजनी बंजारे साहायिका -सीमा रात्रे बुंदेली 2 साहायिका -घसनीन बाई शामिल हैं सुशासन तिहार के तहत जिले के विभिन्न लोग बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक आवेदन कर रहे है और राज्य शासन के इस अभिनव पहल की प्रशंसा कर रहे है सक्ति जिले में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में विगत दिवस 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। इन स्थलों पर “समाधान पेटी” रखी गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें

7k network
Recent Posts