==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
सुशासन तिहार ग्राम पंचायत पोता में राज्य शासन के इस अभिनव पहल से ग्रामीणों में दिख रही है उत्साह
छत्तीसगढ़ सक्ती, 09 अप्रैल 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य में ‘सुशासन तिहार -2025’ के आयोजन का ऐलान किया है जिसके तहत जिले में आमजन से आवेदन विगत दिवस 08 अप्रैल से लेने का कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत पोता में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे सुशासन दिवस के रूप मे गांव गांव मे मनाया जा रहा है उसी कड़ी के तहत ग्राम पोता मे जनपद सदस्य नितिन दिव्या गबेल के नेतृत्व मे आज घर घर जा कर शासन के योजना की जानकारी दी गयी और गांव के लोगो का पंचायत भवन जाकर उनका आवास, जॉबकार्ड, शौचालय पेंशन का फार्म भी भरा गया जिसमे सरपच उपसरपंच पंच एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कारकर्ता उपस्थित थे
सुशासन तिहार के तहत जिले के विभिन्न लोग बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक आवेदन कर रहे है और राज्य शासन के इस अभिनव पहल की प्रशंसा कर रहे है सक्ति जिले में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में विगत दिवस 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जा रहे है। इन स्थलों पर “समाधान पेटी” रखी गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें