===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===
आर के. एम. पावर प्लांट के सामान चोरी करने वाले आरोपियो को फगुरम पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
घटना चौकी फगुरम क्षेत्रांतर्गत आर.के. एम. पावर प्लांट उच्च्चपिंडा का है जहां प्रार्थी वीरभान सिंह पिता जसवंत सिंह उम्र 42 वर्ष सा. आर. के. एम. हास्टल उच्चपिण्डा चौकी फगुरम द्वारा दिनांक 05.01.2025 को चौकी उपस्थित आकर प्र.सु.पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 04.01.2025 के शाम 07.15 बजे लगभग प्लांट अंदर मटेरियल गेट में गार्ड चितरंजन साहू के साथ ड्यूटी पर था कि प्लाट अंदर से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो कमांक CG 11 AZ 8791 का चालक अनिल महंत एवं उसके साथी सत्यम महंत उर्फ गेजु निवासी ग्राम धोबनीपाली को रोक कर स्कॉर्पियो वाहन के अंदर को चेक किया जो स्कॉर्पियो वाहन के डिक्की अंदर प्लांट के स्टील बेयरिंग, स्केप 03 क्विंटल लगभग को भरा होना पाया। वाहन चालक अनिल महंत को पूछने पर बताया कि प्लांट के अंदर स्केप यार्ड में खुले में रखे स्टील बेयरिंग को अपने साथी सत्यम महत उर्फ गेजु के साथ चोरी कर बिकी करने के लिये लेकर जा रहे हैं। प्लांट के स्केप यार्ड से पूर्व में भी स्केप चोरी हो चुकी है के संबंध में चौकी फगुरम में अपराध क्र. 10/2025 धारा 303(2), 3(5) बी. एन. एस पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल द्वारा चोरी गये मशरूका को बरामद करने व आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश पर अनु अधिकारी पुलिस चन्द्रपुर डभरा श्रीमान सुमीत गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में चौकी फगुरम पुलिस द्वारा विवेचना दौरान आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर आरोपीगण का मेमोरेण्डम कथन लेकर पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को घटनाकारित करना स्वीकार करने पर समक्ष गवाहो के चोरी गये स्टील बेयरिंग, स्केप 05 क्विंटल कीमति 15,000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन कमांक CG 11 AZ 8791 को जप्त कर आरोपी गण 01. अनिल दास महंत पिता उजागर दास महंत उम्र 19 वर्ष सा. धोबनीपाली चौकी फगुरम 02. खीकदास उर्फ सत्यम महंत उर्फ गेजु पिता जनकदास महत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सुखदा चौकी फगुरम थाना डभरा जिला सक्ती (छ.ग.) को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी फगुरम प्रभारी सहा. उप निरी संतोष तिवारी. सउनि कृष्ण कुमार राठौर, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर आरक्षक संतोष गोड़, जयदेव साहु, अनिल रात्रे एवं अविनाश देवांगन, का योगदान रहा।