करीगांव सरपंच श्रीमती कंचन धनसाय मधुकर ने लिए ग्राम पंचायत के कार्यभार 

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

करीगांव सरपंच श्रीमती कंचन धनसाय मधुकर ने लिए ग्राम पंचायत के कार्यभार

सक्ति जिला मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करीगांव में सरपंच श्रीमती कंचन धनसाय मधुकर ने आज दिनांक 12 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत करीगांव में सभी पंचों एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सरपंच पद का कार्य पदभार ग्रहण किए ग्राम पंचायत करीगांव में खुशी की माहौल है नए सरपंच बनने से ग्राम पंचायत उन्नति की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहेगी

7k network
Recent Posts