सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले 81 ग्राम पंचायत में ओबीसी वर्ग के लिए सिर्फ 3 ही सीट आरक्षण निरस्त करने की मांग नहीं करने पर ओबीसी वर्ग के द्वारा उग्र आन्दोलन की चेतावनी

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले 81 ग्राम पंचायत में ओबीसी वर्ग के लिए सिर्फ 3 ही सीट आरक्षण निरस्त करने की मांग नहीं करने पर ओबीसी वर्ग के द्वारा उग्र आन्दोलन की चेतावनी

सक्ति जिला मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले कुल 81, ग्राम पंचायत है जिसने ओबीसी वर्ग के लिए मात्र तीन ही सरपंच पद के लिए आरक्षण दिया गया जिसको लेकर ओबीसी वर्ग में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्यक्त ओबीसी वर्ग के लोगों द्वारा मांग किया गया है कि मालखरौदा जनपद पंचायत के आरक्षण को निरस्त किया जाए और ओबीसी वर्ग के लिए सीट दिया जाए नहीं तो उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई ओबीसी वर्ग के लोगों द्वारा निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर दिया है जो इस प्रकार है

 

श्रीमान निवार्चन अधिकारी महोदय वि.ख. मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग

 

विषय :- सरपंच पद आरक्षण दिनांक 08.01.2025 जिसमें अन्य पिछडा वर्ग सामुदाय के मौलिक अधिकारों का हनन कर ओ.बी.सी. आरक्षण में अन्याय के विरुद्ध आपत्ति बाबत् ।

महोदय,

विषयांतर्गत लेख है कि जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत कुल 81 ग्राम पंचायत शामिल है, जिसका आज दिनांक 08.01.2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु सरपंच पद के लिए आरक्षण जारी किया गया है और कुल 81 पंचायत में मात्र 3 पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) के लिए आरक्षित किया गया है जो कि सरासर ओ.बी.सी. वर्ग की मौलीक अधिकारों का हनन करते हुए आरक्षण प्रक्रिया में ओ.बी.सी. वर्ग के साथ घोर अन्याय किया गया है जबकि पिछले आरक्षण में लगभग 20 पंचायत ओ.बी.सी. वर्ग के लिए आरक्षित था जो अभी वर्तमान मे मात्र 3 पंचायत आरक्षित किया गया है, जो न्यायोचित नहीं है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि दिनांक 08.01.2025 की आरक्षण प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करते हुए ओ.बी.सी वर्ग के लिए पिछला आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार आरक्षण लागु किया जावें अन्यथा ओ.बी.सी. वर्ग को उग्र से उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पढेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल