===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059=== छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 19 नक्सली मारे सर्च ऑपरेशन जारी है

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 19 नक्सली मारे सर्च ऑपरेशन जारी है

सोमवार शाम से सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था इसी दौरान 19 नक्सलियों के शव मिले मारे गए नक्सलियों में ओडिशा प्रमुख भी शामिल मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं मनोज एक करोड़,तो गुड्डू 25 लाख रुपए का इनामी था मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था इसी तरह 1करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी

सोमवार की मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के लिए E30,कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 एवं 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी खबर जानने के लिए देखते रहिए न्यूज़ एक्सप्रेस

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल