नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान (उल्लास) का सफल आयोजन

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान (उल्लास) का सफल आयोजन

सक्ति, 07 दिसंबर 2025 नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान (उल्लास) अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं सख्या ज्ञान आकलन परीक्षा का जिले में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह परीक्षा जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती श्री वासु जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। जिले के चारों विकासखण्ड- मालखरौदा, सक्ती, डभरा एवं जैजैपुर के कुल 172 परीक्षा केन्द्रों में यह महापरीक्षा दिनांक 07/12/2025 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक आयोजित की गई। इस महापरीक्षा में जिले से पंजीकृत कुल 4211 शिक्षार्थियों में से परीक्षा अर्हता पूर्ण करने वाले 4007 में से 3135 नव शिक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। इसमें वही शिक्षार्थी शामिल हुए जिन्होंने 200 घंटे का अध्ययन कार्य एवं प्रवेशिका पुस्तिका के सभी सात अध्यायों का पठन-पाठन पूर्ण किया था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सभी युवा, प्रौढ़, पुरुष एवं महिलाओं को शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से यह महापरीक्षा आयोजित की गयी। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्विवेदी एवं श्री राकेश अग्रवाल द्वारा विकासखण्ड मालखरौदा के शास. पूर्व माध्यमिक शाला फगुरम तथा शास.प्रा. शाला बड़े पाडरमुड़ा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परीक्षा केन्द्र में एक ही परिवार के पति-पत्नी एवं बहु मिलकर परीक्षा में शामिल हुए एवं शिक्षार्थी उत्साह के साथ परीक्षा में भाग ले रहे थे। समग्र शिक्षा के सहायक नोडल अधिकारी श्री डी.पी. पटेल एवं श्री एम.डी. दुबे द्वारा विकासखण्ड सक्ती के शास. प्रा. शाला सिंगनसरा एवं शास. पूर्व मा. वि. पोस्था का निरीक्षण किया गया। जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता मिशन), नोडल श्री रेवती रमन साहू द्वारा विकासखण्ड जैजैपुर के शास. प्रा. शाला अमलीडीह, गुंजियाबोर एवं पिसीद के केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। बीईओ सक्ती श्री दिलीप कुमार पटेल एवं एबीईओ श्री राजकुमार पटेल ने आदर्श उल्लास केन्द्र शास. प्रा. शाला मसनियाखुर्द का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। महापरीक्षा अभियान की सफलता में चारों विकासखण्डों के शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बी आरसी, तथा कंट्रोल रूम के प्रभारी श्रीमती जयंती खमारी, श्री अनिरुद्ध कुमार ठाकुर एवं श्री नरेन्द्र कुमार कुर्रे का विशेष योगदान रहा। यह महापरीक्षा अभियान जिले में साक्षरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ, जिसने समाज के प्रत्येक वर्ग में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा दिया।

7k network
Recent Posts

सेजेस चांपा में आयोजित हुआ भावपूर्ण विदाई व गरिमामय सम्मान समारोह प्राचार्य रमाकांत साव एवं प्रधान पाठक साधराम मधुकर को दी गई विदाई नव पदस्थ सेजेस प्राचार्य संजय जैन का हुआ अभिनंदन