==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन



अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर 25 को समग्र शिक्षा-समावेशी शिक्षा सकती द्वारा जिला मुख्यालय सक्ति में विविध कार्यक्रमों का गरिमामय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी जी के दिशा-निर्देश तथा जिले के समग्र शिक्षा नोडल प्रभारी मुकुटधर दुबे ,द्वारिका प्रसाद पटेल, जिला खेल प्रभारी श्री राज विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्ती , विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी डभरा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के चारों विकासखण्डों से विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चे, उनके शिक्षक और पालकअभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बच्चों को सहायक उपकरण ट्राइसाइकिल ,व्हील चेयर वितरण किया गया , विशेष बच्चों ने कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रंगोली, चित्रकला, गोला फेक, 100 मीटर दौड़, मोती अलग करना , और एकल गीत जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। समावेशी शिक्षा के चारों विकासखण्डों सक्ति , मालखरौदा के बीआरपी ,एवं जिले के व्यायाम शिक्षक श्री विजय , चौलेन्द्र सिंह, श्री अजय साह, श्रीमती कलेश्वरी ,श्रीमती रितु सिंह का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजन पी एम श्री सजेस सक्ति में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।








