==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
सेजेस चांपा में आयोजित हुआ भावपूर्ण विदाई व गरिमामय सम्मान समारोह प्राचार्य रमाकांत साव एवं प्रधान पाठक साधराम मधुकर को दी गई विदाई नव पदस्थ सेजेस प्राचार्य संजय जैन का हुआ अभिनंदन

शिक्षा जगत की गौरवशाली एवं प्राचीनतम शिक्षण संस्था शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा (सेजेस) से जुड़ी प्रेरक शैक्षणिक परंपराओं को सहेजते हुए, विद्यालय परिवार द्वारा एक भावपूर्ण एवं गरिमामय विदाई एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन जांजगीर मुख्य मार्ग पर स्थित मशाल ढाबा में किया गया।
यह आयोजन वर्ष 2008 से सेजेस में वरिष्ठ व्याख्याता के रूप में सेवाएँ दे रहे रमाकांत साव के प्राचार्य बसंतपुर के रूप में पदस्थ होने, संजय जैन के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) चांपा में प्राचार्य के रूप में नवपदस्थ होने तथा प्रधान पाठक साधराम मधुकर के गौरव ग्राम अफरीद स्थानांतरण के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प, चंदन व गुलाल अर्पित कर किया गया।
इसके पश्चात संस्था के शिक्षक, साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र द्विवेदी ने रमाकांत साव के प्रेरणादायी शैक्षणिक जीवनवृत्त एवं सेवायात्रा का सारगर्भित परिचय प्रस्तुत किया, साथ ही नवपदस्थ प्राचार्य संजय जैन का गरिमामय स्वागत एवं परिचय कराया।
विद्यालय परिवार द्वारा रमाकांत साव, संजय जैन एवं साधराम मधुकर का पुष्पगुच्छ, कौशेय वस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
अपने भावपूर्ण संबोधन में *प्राचार्य रमाकांत साव ने कहा-* “सेजेस चांपा केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि मेरा शैक्षणिक परिवार रहा है। यहाँ बिताए गए 17वर्षो से अधिक का समय मेरे जीवन की अमूल्य पूँजी हैं। शिक्षक साथियों का स्नेह, सहयोग और विद्यार्थियों का विश्वास सदैव स्मृतियों में जीवित रहेगा।”
*सेजेस चांपा में नवपदस्थ प्राचार्य संजय जैन* ने कहा-“सेजेस चांपा जैसी प्रतिष्ठित संस्था का नेतृत्व मिलना मेरे लिए गौरव के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। आप सभी के सहयोग से मैं प्रयास करूंगा कि शिक्षक-छात्र समन्वय, शैक्षणिक गुणवत्ता, बोर्ड परीक्षाफल और नैतिक मूल्यों को और सुदृढ़ करूंगा।
*प्रधान पाठक साधराम मधुकर* ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ से प्राप्त अनुभव उनके शैक्षणिक जीवन की स्थायी प्रेरणा बने रहेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षक एवं ज्योतिषाचार्य उमाशंकर चतुर्वेदी, राजकुमार तम्बोली, राजेश उपाध्याय तथा श्रीमती निमिषा जेम्स ने अपने विचार रखते हुए मंचस्थ अतिथियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
इस अवसर पर रामचंद्र राठौर, सीमा राठौर, निमिषा जेम्स, रीतू सिंह, सविता महिलांग, पिंकी पायल मेश्राम, रोशनी बाजपेयी, डॉ. रविंद्र द्विवेदी, उमाशंकर चतुर्वेदी, राजकुमार तम्बोली, राजेश उपाध्याय, सोमनाथ पाण्डेय, मनोज वारे, अजय अग्रवाल, अविनाश राठौर, वर्षा तिवारी, प्रतिभा जांगड़े, कामिनी बेहार, साधना शर्मा, कृष्णा यादव, विजय यादव, रंजीत खुसरो सहित समस्त सेजेस (हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संयोजन निमिषा जेम्स, संचालन गोविंद नारायण शर्मा तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती सीमा राठौर द्वारा किया गया।
समापन पश्चात रंगारंग गीत-भजन एवं स्नेह भोज का आयोजन हुआ।
उक्ताशय की जानकारी शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. रविंद्र द्विवेदी ने दी।








