==प्रदेश रिपोर्टर सुमन खूंटे 7974343059==
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी2026 को 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता श्री डी पी चौधरी सर शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के अध्यक्ष ने किया।
कमला रामकुमार खड़िया सरपंच एवम मानकुंवर पटेल जनपद सदस्य विशिष्ट अतिथि रहे।
श्री बी के पटेल प्राचार्य के निर्देशन में एन सी सी अधिकारी श्री मुकेश कुमार साहू के नेतृत्व में एन सी सी केडेट्स के द्वारा स्लो मार्च के साथ सर्वप्रथम सभी अतिथियों को सम्मान मंच तक लाया गया ततपश्चात मुख्य अतिथि श्री चौधरी जी द्वारा ध्वज फहराया गया।
राष्ट्र गान एवम राष्ट्रगीत के बाद एन सी सी के छात्र सैनिकों द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।
अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन और महापुरुषों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया।
अतिथियों के भव्य स्वागत के पश्चात स्वागत गीत ततपश्चात रँगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा दी गई जिसमें गीत, कविता, भाषण आदि कार्यक्रम थे लेकिन एक से एक नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्री मुकेश कुमार साहू ने किया।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता रहे श्री एम आर यादव, श्री हीरा लाल नायक एवम श्री कोमल पटेल।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे सर्व श्री उमाशंकर पटेल, दीनानाथ श्रीवास, मुचकुंद पटेल, हेमंत पटेल, कृष्ण चन्द पटेल, निदा विष्णु, कमल खुंटे, जगबंधु खुंटे, राव बाबू पुलकित महंत, नरसिंह पटेल,
विद्यालय के सभी स्टॉफ सर्व श्री एम डी वैष्णव, एम के साहू, के के खुंटे, अनिल पटेल, पुष्पेंद्र चन्द्रा, राजेश नायक,गजेन्द्र पटेल, जी आर पटेल, नरोत्तम पटेल, प्रेमचंद पटेल, गीता बरेठ, तमन साहू, श्रीमती रजनी पटेल, चौधरी मैडम, सुलोचना सिदार ,टिकेंद्र चौधरी , स्वाति, गीता बाई सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।








