मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर में पराक्रम दिवस का भावपूर्ण आयोजन (23 जनवरी 2026)

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर में पराक्रम दिवस का भावपूर्ण आयोजन
(23 जनवरी 2026)

ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर में 23 जनवरी 2026 को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस अत्यंत सम्मान एवं प्रेरणादायी वातावरण में मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी भाई बहनों ने नेताजी के साहस, देशभक्ति, त्याग और अदम्य पराक्रम को नमन करते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान नेताजी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातों को साझा किया गया तथा देश सेवा और आत्मबल के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
पराक्रम दिवस का यह आयोजन सभी के भीतर राष्ट्रप्रेम, आत्मशक्ति और सकारात्मक संकल्पों की भावना को जागृत करने वाला रहा। अंत में सभी ने भारत माता की सेवा और आत्मिक उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने का दृढ़ निश्चय किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था के केयर टेकर बी.के. विकास भाई जी, बी.के. अंजली बहन जी, बी.के. अनुराधा बहन जी, एवं अन्य सदस्यों सहित 35 भाई-बहने।

7k network