कापू छेत्र के किसान गिरदावरी होने के बाद धान रकबा बढ़ाने किसान हो रहे परेशान 

====जिला रिपोर्टर जयपाल सक्सेना 8827569121=====

कापू छेत्र के किसान गिरदावरी होने के बाद धान रकबा बढ़ाने किसान हो रहे परेशान

रायगढ़ जिले के कापू तहसील छेत्र के किसानों की पटवारी गिरदावरी होने के बाद खेती जमीन की रकबा बढ़ने से , पटवारी प्रतिवेदन तहसीलदार को सौंपे जाने के बाद भुविया पोर्टल,एकीकृत किसान पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के कारण किसान परेशान हो रहे हैं पूर्व में पटवारी गिरदावरी त्रुटि तस्सीलदार द्वारा की जाती थी इस वर्ष विकल्प हटा लिया गया है, जिसमें तस्सीलदारों को पोर्टल में अपने I’d पर सुधार करना मुश्किल हो गया है, जिससे किसानों को अपने रकबा की धान बेचने में भारी दिक्कत होगी , आज 14 नवंबर धान खरीदी शुरू हो चुकी है इधर किसान गिरदावरी रिपोर्ट पूरे होने के बाद भी किसानों की धान बिक्री सोसाइटी पोर्टल पंजीयन में सुधार नहीं किया जाना शासन की खामियां कही जा रही है, किसानों को इससे भरी नुकसान की सामना करना पड़ेगा, किसान पोर्टल को समय पर सुधार नहीं किया जाने पर हजारों किसानों को आपके हक की धान बेचने में परेशानि हो होगी , किसान नाराज हुए तो सरकार की योजना पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, आगामी पंचायत की चुनाव भी है, किसान नेताओं ने जिले के संवेदन शील कलेक्टर से तत्काल इस मामले की समाधान करने जिले की किसान नेताओं किसानों ने की है, इस संबध में कापू तहसील दार श्री उज्जवल पांडे , जी बताया कि पोर्टल से अभी सुधार नहीं हो रहा हैं, पहले हमारे id से हो जाता था अभी विकल्प हटा दिया गया है,,

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल