रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक शावक हाथी की मौत

===जिला रिपोर्टर जयपाल सक्सेना 8827569121===

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक शावक हाथी की मौत

मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ धरमजयगढ़ वन मंडल के हाटी गांव के तालाब में एक शावक हाथी की शव मिला है हाथी की उम्र लगभग 3 से 4 माह बताया जा रहा है फिलहाल वन विभाग बड़े अधिकारी के मौके पर पहुंचने की जानकारी मिल रही है मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए है और लगातार धरमजयगढ़ वन में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है इसे में वन विभाग की उच्च अधिकारियों की लापरवाही नजर आ रही है आपको बता दे की सप्ताह दिन के भीतर में धरमजयगढ़ वन मंडल छेत्र से ही हांथी कंकाल मिलने की खबर सामने आई थी और उसके बाद आज फिर एक शावक हाथी की मौत अब देखना होगा इस नन्हे नाजुक हाथी की मौत पर सरकार और वन विभाग जिमेदार पर किस तरह की कार्यवाही करती है अब देखते है इन हाथियों की मौत पर क्या कहती है सरकार

7k network
Recent Posts