===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===
बड़ी खबर सक्ति जिला के मालखरौदा में जिला पंचायत चुनाव लड़ने के लिए बड़े बड़े नेता लड़ सकते है इस बार जिला पंचायत चुनाव
छत्तीसगढ़ सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत 2025 में होने वाले जिला पंचायत चुनाव के लिए सभी सीट हॉट होने वाली है जी हा क्योंकि जिला पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अभी से कई बड़े नेताओं का मिलना जुलना तेज हो गई और चर्चा करने में लग गए हैं बड़े बड़े नेता इस बार जिला पंचायत चुनाव में उतर सकते है क्योंकि नेताओं का पहले जिला पंचायत फिर विधासनसभा सीट टारगेट करते हुए नजर आते है और रही बात सक्ति जिला नया जिला होने के साथ साथ कम सीटें वाली जिला पंचायत है कुछ दिन और बीतेगी फिर नेताओं की नाम सामने आने आ जायेगी