===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===
नगर पंचायत अड़भार वार्ड नंबर 13 जोरवा अड़भार से कांग्रेस से टिकट मिलने पर टंकेश्वर गबेल लड़ेंगे चुनाव
सक्ति जिला के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत अड़भार में चुनाव समीकरण और हलचल तेज हो गई है इसी बीच में एक नाम सामने आई है कांग्रेस पार्टी के युवा चेहरा टंकेशवर गबेल वार्ड नंबर 13 जोरवा अडभार के निवासी है जो अभी युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव है यदि कांग्रेस पार्टी टिकट देता है तो पार्षद में चुनाव लड़ सकते हैं नगर में लगातार जनता के बीच में टंकेश्वर गबेल लोगों के बीच में बने रहते है और जनहित के लिए जाने जाते हैं