===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===
आवारा पशुओं को मिले गौठान व्यवस्था महिला उत्थान मण्डल भागवत समिति अड़भार ने की मुख्यमंत्री से मांग
राधा रानी महिला उत्थान मण्डल भागवत समिति अडभार की बहनो द्वारा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन सौप कर मांग किया गया है कि नगर पंचायत अडभार में स्वछन्द घुम रहे आवारा पशुओं गाय बैल भैस की देखरेख के लिए नगर पंचायत अडभार द्वारा निर्मित गौठान जो लाखों रूपये खर्च करके बनाए गए है जो विगत वर्षों से विरान पडे हुये है जिसे पुनः शुरू कर शहर में हो रहे दुर्घटना को रोकने की मांग की गइ है इस संबंध में राधा रानी महिला उत्थान मण्डल भागवत समिति अडभार की अध्यक्ष श्रीमती मीना पटेल ने बताई की वर्तमान समय में पैरा संग्रह का उचित समय है जो खेत खलिहानों में बडी संख्या में बेकार पडें हुए हैं जिसे इकठ्ठा करके आवास पशुओं की खाने की समुचित ब्यवस्था की जा सकती है अन्यथा खेत में पडे पैरा यूं ही नष्ट हो जाएगी आज नगर के प्रमुख मार्ग में बडी संख्या में आवारा पशुओं के द्वारा मार्ग बाधित कर बैठे रहते हैं जिससे घटना दुर्घटना होना स्वाभाविक है ऐसे में इसका खामियाजा आम राहगीरों को भोगना पड रहा हैं इस दिशा में उचित ब्यवस्था बनाई जाने योग्य है