देश के करोड़ों गरीबों दलितों आदिवासियों वा अन्य पिछड़े वर्ग बहुजनो के सच्चे मसीहा बाबा साहेब आंबेडकर को देश विदेश में रहने वाले आज उनके परिनिवाड दिवस पर शत शत नमन अपार श्रद्धा

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

देश के करोड़ों गरीबों दलितों आदिवासियों वा अन्य पिछड़े वर्ग बहुजनो के सच्चे मसीहा बाबा साहेब आंबेडकर को देश विदेश में रहने वाले आज उनके परिनिवाड दिवस पर शत शत नमन अपार श्रद्धा

 

रिपोर्टर जयपाल सक्सेना 8827569121


अर्पित 6 दिसंबर 1956 जब दुनिया को मालूम चला उनके मसीहा बाबा साहेब आंबेडकर अब नही रहे तो पूरा देश थम गया हर कोई उनकी अंतिम झलक पाने के लिए उत्सुक रह गए सभी की आंखे नम थी ऐसा नजारा दुनिया में पहले कभी नही देखा लाखो की संख्या में बाबा साहेब जी की अंतिम यात्रा में शामिल थे आज 6 दिसंबर 2024 आंबेडकर चौक में बाबा साहेब के प्रतिमा के हाथो में कैंडल लिए बाबा साहेब को याद करते हुएं उनकी अच्छाइयों का वर्णन किया गया इस बीच वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश प्रसाद कुर्रे सतनामी समाज ब्लाक उपाध्यक्ष माननीय राम लाल महेश्वरी
फलित रात्रे भीम आर्मी ब्लाक अध्यक्ष कृत कश्ते नीलम खटरजी धरम जीत टंडन देव नारायण केदार घोघरे रवि बंजारे राहुल बघेल दुर्गेश वर्मा श्रीमती मनारा बाई सरिता सोनी गणेश भारद्वाज सागर दिनकर ध्यान चंद बबलू नट आलय महेश्वरी ठाकुर जांगड़े और कई युवा पीढ़ी के लड़के उपाथित रहे

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल