===रिपोर्टर जयपाल सक्सेना 8827569121===
सामाजिक समरसता सहिष्णुता मैत्री प्रेम एवं भाईचारा पैदा करने कापू के शोभायात्रा में निकली जन शैलाब
रायगढ़ जिले के अंतर्गत कापू विविध सामाजिक धार्मिक जाति एवं सम्प्रदाय के लोगों ने मिलकर देश में सामाजिक समरसता, सहिष्णुता, मैत्री प्रेम & भाईचारा पैदा करने बाबाजी के संदेश मनखे-मनखे एक समान को धरा पर चरितार्थ करने के उद्देश्य से खण्ड स्तरीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में निकाली गई शोभा रैली में उमड़ा जन सैलाब। इस्लाम भाइयों द्वारा शोभा रैली का स्वागत एवं स्वल्पहार का किया आयोजन। सिक्ख गुरुद्वारा पत्थलगांव द्वारा सैंकड़ों पहाड़ी कोरवाओं को भीषण ठंड से बचने हेतु मानवता की सेवा भाव से बांटे गए कम्बल गुरुघासीदास बाबा की जयंती समारोह तहसील इकाई कापू में हर्षोल्लास के साथ 18 दिसंबर 2024 को मनाया गया जिसकी अध्यक्षता श्री सोहन टण्डन, उपाध्यक्षता श्री रामलाल महेश्वरी सचिव श्री फलित रात्रे कर रहे थे जिसमें सुबह से लेकर सायं पर्यंत विविध कार्यक्रमों की लड़ी लगी रही क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।जिसमें समय-समय पर जन्मे हमारे महापुरुषों के उपदेश नैतिक शिक्षा एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की विविध प्रश्नो को प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित किया गया।उक्त परीक्षा मे बच्चों ने बढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता परीक्षा प्रभारी श्री लक्ष्मण माहेश्वरी एवं पर्यवेक्षक नीलम खटर्जी, लेखराज खूंटे,हरिप्रसाद खूंटे, उतरा अजगले आदि थे।प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुराग निराला को सोहन टंडन द्वितीय मिथलेश मिर्रे को रामलाल माहेश्वरी तृतीय पलक भारतेंदु को नीलम खटर्जी जी ने राशि और प्रशस्ती प्रमाण पत्र के साथ सम्मनित किया दूर-दूर से पहुँचे नन्हे स्थानीय विद्यार्थी कलाकारों ने पंथी नृत्य एवं अन्य नृत्यों की झड़ी लगा दी बाहर से आए पंथी पार्टी द्वारा शोभा रैली में भी पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया।भंडारा व्यवस्था श्री निर्मल महेध्वरी जी की ओर से सुबह से शाम तक रहा श्री लक्ष्मण माहेश्वरी द्वारा 12वी बोर्ड के टॉपर विद्यार्थी निशा सक्सेना को एवं हरिप्रसाद खूंटे जी के द्वारा 10वी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रिष दास महंत को धनराशि एवं प्रशस्ती प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं हमेशा किया जाता रहेगा ताकि वे भी योग्य बन कर शिक्षा के विकास के लिए अपनी योगदान सुनिश्चित कर सकें। शोभायात्रा ग्राम माझापारा कापू के मन्दिर से निकलकर हाईस्कूल कापू चौक से वापिस होकर जयस्तम्भ चौक कापू कार्यक्रम स्थल पहुचे जहाँ। विविध जाति सम्प्रदाय के गुरुघासीदास के हजारों अनुयायियों की जनसैलाब से ऐतिहासिक शोभायात्रा का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। जिसमे सभी प्रतिभागियों ने पंथी के ताल पे डीजे में थिरकते नजर आए।पूरी तरह कापू मुख्य मार्ग खचाखच बच्चे, युवाओं, महिलाओं और प्रतिनिधियों से भरा हुआ था। मंच संचालक लक्ष्मण माहेश्वरी एवं लेखराज खुंटेजी ने शोभायात्रा के ऐतिहासिक सफलता के लिए आभार प्रकट करते हुए आगामी चुनौतियों के सामना के लिए हमेशा एकता बनाए रखने के संदेश दिए।
कार्यक्रम के संरक्षक श्री जगदीश कुर्रे (वरिष्ट पत्रकार) कृत कास्ते भंडारा प्रभारी खुशियाली बैठक व्यवस्था सुखदास जांगड़े,कोषाध्यक्ष अनिल बघेल सहसचिव ज्ञान, रैली प्रभारी विनोद बघेल, प्रमोद कुर्रे, उदयनाथ कुर्रे, शिवनाथ कुर्रे, हिमांशू खटर्जी, के. आनंदस्वरूप, भीष्म रात्रे, ठन्डू रात्रे, राजेश्वर दयाल, लक्ष्मीन जांगड़े, ललित माहेश्वरी, धनमती टण्डन, बुधराम रात्रे,अमरजीत टण्डन, विकास माहेश्वरी, प्रियंका, रीना बघेल, धर्मजीत टण्डन, सत्यनारायण रात्रे, बिष्णु, गीतेश खूंटे, आस्था,आँचल, दिव्या, दिशिता वर्मा पूजा, काव्या, हरप्यारी,चाँद, प्राची निराला,गायत्री, आलिया,मुकेश कस्ते रवि बंजारे, नेहा टण्डन, आदि हजारों लोगों की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही