===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपाई जी की जन्म जयंती ग्राम बड़े सीपत में मनाए गए
सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत में ग्राम बड़े सीपत में दिनांक 25 दिसंबर 2024 को भारत रत्न से सम्मानित, 03 बार प्रधानमंत्री रहे, देश के लिए ओजस्वी कविता बोलने वाले स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का आज जन्म जयंती सुशासन दिवस के रूप में ग्राम बड़े सीपत में अटल चबूतरा को पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर उपस्थित जन समूह को जलेबी के साथ प्रसाद स्वरूप दिया गया अटल बिहारी जी अमर रहे के नारा लगाया गया जिसमें हमेशा से भाजपा के लिए तत्परता से कार्य करने वाले सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेश साहू जी, श्री गुरमिंदर सिंह जी, श्री खिलेश्वर साहू जी, श्री रेवती नाथ साहू जी, श्री गुलाब चंद साहू जी, श्री गजेश्वर साहू जी (लाला),श्री सुरेश साहू जी, श्री दिलचंद साहू जी तथा ग्राम एवं ग्राम पंचायत के सम्मानित बड़े बुजुर्ग, युवा जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे