===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===
ग्राम बड़े सीपत के सतनामी समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तोरेंद्र कुमार सोनवाने sc सीट होने पर लड़ सकते है जिला पंचायत चुनाव
छत्तीसगढ़ में इस माह के अंत तक में आचार संहिता लागू होने की संभावना है और हर जगह पर पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और सीट की आरक्षण 28 को होना है आज हम बात करने जा रहे है सक्ति जिला के जिला पंचायत मालखरौदा क्षेत्र क्रमांक 05 से ग्राम बड़े सीपत के रहने वाले सतनामी समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तोरेंद्र कुमार सोनवाने sc सीट होने पर जिला पंचायत चुनाव लड़ सकते है आप सभी को बता दे कि तोरेंद्र कुमार सोनवाने जनहित कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते है और हमेशा जरूरतमंतो के लिए काम करते रहते है और इसके अलावा सतनामी समाज में भी उनको अच्छे कार्य के लिए जाने जाते है