खरसिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हालाहुली में ओबीसी सीट होने पर चुनाव लड़ सकते हैं सुरेन्द्र कुमार (बबलू) राठौर

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

खरसिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हालाहुली में ओबीसी सीट होने पर चुनाव लड़ सकते हैं सुरेन्द्र कुमार बबलू राठौर

 

छत्तीसगढ़ में इस बार पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी समीकरण तेज होती जा रही है ग्राम पंचायत हलाहुली में सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में सुरेन्द्र कुमार राठौर को उसके समर्थकों द्वारा उठाए जाने की मांग की है क्योंकि सुरेन्द्र कुमार राठौर एक पढ़े लिखे एवं सामाजिक कार्यकर्ता है और मिलनसार है जिसके चलते सभी काफी पसंद करते हैं और सुरेन्द्र कुमार बबलू राठौर गांव के सम्मानिया व्यक्ति है गांव के विकास के लिए लोग उसे सरपंच पद पर देखना चाहते हैं जिस गली से ओ गुजरते है बस एक ही मांग करते हैं गांव का सरपंच कैसा हो बबलू भैया जैसा हो अब देखने वाली बात होगी आने वाले समय में ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए क्या सीट होती है

7k network
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल