===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===
ऐतिहासिक होगी 11 जनवरी का अखिल भारतीय सुंडी राष्ट्रीय सम्मेलन, सह सम्मान समारोह समुदाय के लोग हुए एकजुट, सभी ने संभाली अपनी जिम्मेदारी
अखिल भारतीय सुंडी संघ के तत्वाधान में 11 जनवरी 2025 को होने जा रहे सुंडी समाज राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह ऐतिहासिक होगी, इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों सहित विदेशों के भी सुंडी समाज के लोग एकजुट हो गए हैं , और सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी संभाल लिए हैं।
सर्व विदित हो कि सुंडी समाज के लोग पूरे देश में कई लाखों की संख्या में रहते हैं, जो छत्तीसगढ़, उड़ीसा , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश, झारखंड ,बिहार, नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल एवं अन्य राज्यों में गुप्ता, सुंडी ,बेहरा, रावत, पूर्वे, पंजियार , चौधरी , महतो, साहू, मंडल सहित 100 से ज्यादा टाइटल से जाने जाते हैं और यह समाज भारतीय समाज में एक आदर्श समाज के रूप में जानी जाती है । सुंडी समाज के लोग देशहित और जनहित में हमेशा अच्छा कार्य करते रहते हैं। इस समाज के सभी लोग 11 जनवरी 2025 को विधानसभा रोड, रिंग रोड 3, रायपुर छत्तीसगढ़ के लोटस रिसॉर्ट में कई हजारों की संख्या में जमा होकर *गढ़बो तो बढ़बो*अपने लिए कुछ समाज के लिए सब कुछ* करने, अपने समाज को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से मजबूत करने की उद्देश्य से सम्मेलन कर रहे हैं।
इस सम्मेलन की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के कई राज्यों एवं विदेश के नेपाल , मॉरीशस, दुबई , अमरीका से लोग भी भाग लेने आ रहे हैं । निसंदेह सुंडी समाज के द्वारा किया जा रहा यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और यह एक प्रशंसनीय कार्य है ।