शुष्क दिवस पर अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी वृत्त मालखरौदा की कार्रवाई

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

शुष्क दिवस पर अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी वृत्त मालखरौदा की कार्रवाई

दिनांक 30.01.2025
➡️कायम प्रकरण – 01 ,
➡️ गिरफ्तार आरोपी – 01 ,
➡️जप्त मदिरा  –  7.56 लीटर देशी प्लेन व विदेशी मदिरा व्हिस्की  ।

➡️ सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर सर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में  *शुष्क दिवस पर*  आज *दिनांक 30/01/25* को  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर *ग्राम सकर्रा थाना मालखरौदा* निवासी *होम शंकर साहू पिता देवेंद्र* रहवासी मकान व बड़ी की विधिवत् सूक्ष्मता से जांच करने पर बाड़ी में बना के रखे मटके के चेंबर में भरे 180 ml क्षमता वाली 40 नग कांच की शीशियों में भरा देशी मदिरा प्लेन 7.2 ली व 180 ml क्षमता वाली 02 नग कांच की शीशियों में भरा 360 ml विदेशी मदिरा व्हिस्की कुल मात्रा – 7.56 ली बरामद  होने से 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया तथा माननीय न्यायालय से प्राप्त न्यायिक रिमांड पर  जेल निरुद्ध किया गया ।

उपरोक्त कार्रवाई में मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, आब आरक्षक संजीव भगत, आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, भारती यादव व नगर सैनिक सोमनाथ राठौर का सराहनीय योगदान रहा ।

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल