==जांजगीर चांपा जिला ब्यूरो चीफ महेश बरेठ==
जांजगीर चांपा जिले में कर्मचारी हड़ताल पर धान खरीदी केंद्र के बरदाने में लगी आग 8 लाख के बरदाने जले
जांजगीर लगरा धान खरीदी केंद्र में आग लगने 20 गठान बरदाना जलकर खाक हो गया इस घटना में 8 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो हुआ है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जूट गई है पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भी सेवा सहकारी समिति लगरा मे कुल 30 नये बरदाने रखे हुए थे जिनमें से 20 गठान आग के चपेट में आ गए हालांकि 10 गठान बरदाने को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया आग लगने का मुख्य कारण अभी अज्ञात है यह घटना ऐसे समय में हुई है जब 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो चुकी है हालांकि टोकन नहीं कटने के कारण अभी तक धान खरीदी नहीं हो पाई थी सभी उपार्जन केंद्रो पर नए बरदाने छोड़े गए थे
FIR दर्ज कराई गई
नोडल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेज कर जांच के निर्देश दिए गए है पामगढ़ थाने में इस मामले में किसी भी दर्ज कराया जाएगा मैं अभी आग लगने का कारण अज्ञात बताया और कहा कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी








