==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतारने का लिया गया संकल्प

ब्रह्माकुमारीज़, मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर बिलासपुर में रामलला प्राणप्रतिष्ठा दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 22.01.26, गुरुवार को श्री राम परिवार की एक अत्यंत सुंदर एवं मनमोहक आध्यात्मिक झांकी प्रस्तुत की गई। इस झांकी में मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण, तीनों माताएं तथा भक्त हनुमान जी के दिव्य स्वरूप को भावपूर्ण रूप से दर्शाया गया।
इस आध्यात्मिक झांकी का मुख्य उद्देश्य रहा — श्री राम के आदर्श चरित्र, मर्यादाओं और मूल्यों को प्रत्येक मनुष्य के जीवन में उतारना तथा पुनः सनातन धर्म की स्थापना करते हुए भारत में रामराज्य की भावना को सुदृढ़ करना।
कार्यक्रम के आयोजक बी.के. विकास भाई जी ने अपने उद्बोधन में कहा—
“हम सभी को श्री राम के जीवन का गहन अवलोकन कर उनके गुणों और आदर्शों को अपने अंदर धारण करना चाहिए, ताकि इस देश का हर नर श्री राम जैसा और हर नारी माता सीता जैसी बने। तभी पुनः इस देश में रामराज्य की स्थापना संभव है।”
कार्यक्रम का सुंदर एवं गरिमामय संचालन बी.के. शारदा बहन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी.के. अंजलि बहन, बी.के. अनुराधा बहन, बी.के. अंजू बहन एवं बी.के. ईश्वरी बहन की भी गरिमामयी सहभागिता रही।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई-बहनों ने यह पवित्र संकल्प लिया कि वे श्री राम की तरह अपनी मर्यादाओं और आदर्शों को जीवन में धारण कर स्वयं को श्रेष्ठ बनाएंगे तथा श्रेष्ठ कर्मों द्वारा समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे।








