अनुविभाग डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कँवलधरसाहू ने किया रकबा समर्पण दिनांक 22 /01/2026

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

अनुविभाग डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कँवलधरसाहू ने किया रकबा समर्पण दिनांक 22/01/2026

कालेक्टर सक्ति श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी विनय कश्यप के नेतृत्व में तहसीलदार डभरा मनमोहन प्रताप सिंह,एवं पटवारी देव कश्यप एवं राजस्व टीम की की टीम द्वारा लगातार रकबा समर्पण के लिए लोगो के बीच पहुंच कर रकबा समर्पण के हेतु लोगो को समझाइस दे रहे है एवं समर्पण के सम्बन्ध मे जानकारी बता रहे है की समर्पण करके किसान लोग शासन के पक्ष मे योगदान देवे एवं इसका बहुत अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है इसी क्रम मे आज डभरा मे आज SDM तहसीलदार एवं पटवारी के द्वारा कृषक नगर पंचायत अध्यक्षदीपक साहूजी एवं कँवलधर साहूजी द्वारा स्वेच्छा से कुल244 क्विंटल का शासन के पक्ष मे समर्पण कर जागरूक नागरिक बने | इसी प्रकार हेमंत साहू द्वारा भी लगभग 50 क्विंटल धान समर्पण किये एवं जागरूक किसान बने /सभी रकबा समर्पण कराने वाले कृषको को SDM डभरा द्वारा धन्यवाद प्रदान किया गया एवं अन्य कृषको को भी रकबा समर्पण करने प्रेरित किया गया ताकि धान नहीं होने की स्थिति मे व्यपारी लोग दूसरे का धान खपा ना पाए|

7k network