===ब्यूरो रिपोर्ट ===
542008033/खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या.बुन्देली के समिति सदस्य के द्वारा गवाही देने वाले ग्रामीणों को फोन करके दिए गए बयान को बदलवाने के लिए कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए दी जा रही है लगातार धमकी
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ सक्ति जिला मालखरौदा विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुन्देली के शासकीय उचित मूल्य दुकान के 542008033/खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या. बुन्देली के सदस्य के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान में ₹17 रूपिए की जगह ₹20 रूपिए लेने पर ग्रामीणों ने फूड इंस्पेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर बयान दिए थे जिसको लेकर की ग्राम बुंदेली के 542008033/खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्या. बुन्देली के समिति सदस्य के द्वारा लगातार ग्रामीणों को फोन कर धमकायाजा रहा है और जगह-जगह में बयान दिए ग्रामीणों को फसाने की बात कही जा रही है एक कहावत है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत ग्राम बुंदेली में सही साबित हो रही है उल्टा गरीब बेसहारा लोगों के खून पसीना की कमाई के पैसे को हड़प करके गांव के भोले भाले ग्रामीणों को धमकी दि जा रही है आखिर किसके सपोर्ट के चलते इतनी दबंगई की जा रही है जल्द गिरेगी समिति के ऊपर गाज उच्च अधिकारी के पास मामले की प्रकरण चली गई है