==रिपोर्टर यशवंत डनसेना 6268988834==
खरसिया-मदनपुर कल दिनांक 12/12/2025 को स्व.कैलाश गवेल के दशकर्म में शामिल हुए जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि रविन्द्र गवेल,दी श्रद्धांजलि
खरसिया/मदनपुर:


खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मदनपुर में श्री छोटू गवेल के चाचा जी, स्व. कैलाश गवेल जी का दशकर्म कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दुःखद अवसर पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रविन्द्र प्रकाश गवेल विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री रविन्द्र प्रकाश गवेल ने दिवंगत आत्मा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
प्रमुख उपस्थित जन:
इस श्रद्धांजलि सभा और दशकर्म कार्यक्रम में श्री रविन्द्र गवेल के साथ प्रमुख रूप से निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे:
श्री भूपेंद्र वर्मा जी
श्री कौशल गवेल जी
प्रशांत यादव
विजय डनसेना
संजय चौधरी
नीलेश गवेल
इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के कई अन्य वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिन्होंने स्व. कैलाश गवेल जी को नमन किया।








