भाजपा नेता जनपद सदस्य जुड़ावन लाल गबेल ने अभिमन्यु साहू उपसंचालक को निलंबित करने के जिला पंचायत जांजगीर-चांपा को लिखा पत्र

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

भाजपा नेता जनपद सदस्य जुड़ावन लाल गबेल ने अभिमन्यु साहू उपसंचालक को निलंबित करने के जिला पंचायत जांजगीर-चांपा को लिखा पत्र

भाजपा नेता जनपद सदस्य जुड़ावन लाल गबेल ने अपने पत्र में लिखे शिकायत इस प्रकार है कि जनपद पंचायत मालखरौदा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुंदेली. जनपद पंचायत मालखरौदा जिला सक्ती छत्तीसगढ़ श्री अभिमन्यु साहू उपसंचालक के मार्गदर्शन में हेमंत कुमार कर्ष तत्कालिन सचिव ग्राम पंचायत बुंदेली के द्वारा लाखों रूपये गमन के मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के दिनांक 25.06.2021 को निलंबन की कार्यवाही होने के उपरांत उनके उपर आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त भ्रष्टाचार में संबंधित अधिकारी भी संलग्न है उक्त सचिव को न्यायालयीन संरक्षण पाने के लिये इनके द्वारा अनावश्यक समय दिया जा रहा है इस कारण छत्तीसगढ़ शासन की छवि धूमिल किया जा रहा है

अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि श्री अभिमन्यु, साहू संचालक पंचायत के उपर तत्काल जांच करवाकर निलंबित करने का कष्ट करें

स्थान: जांजगीर दिनांक: 14.11.2024

संलग्न

21. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय की कौषी।

प्रतिलिपि

* जिला 24 Je चायत ०१. श्रीमान कलेक्टर महोदरा सकती

02. श्रीमान् पंचायत एवं ग्रामीणा विकास मंत्रालय रायपुर 03. श्रीमान् मुख्मंत्री महोदय रायपुर छ.ग. शासन

7k network
Recent Posts