बुन्देली भांठापारा में 26 अक्टूबर रविवार को होगा रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन तैयारी में जुटे समिति

बुन्देली भांठापारा में 26 अक्टूबर रविवार को होगा रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन तैयारी में जुटे समिति

सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुन्देली के भांठापारा में दिनांक 26 अक्टूबर दिन रविवार को रंग रंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन की जा रही है जिसकी तैयारी को लेकर समिति वाले जुट गए हैं डांस प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर आपस में सलाह लेकर के चर्चा कर रहे हैं बुंदेली कि इस साल के डांस प्रतियोगिता देखने लायक होगा जिसमें बड़ी दूर-दूर से डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी आएंगे

7k network
Recent Posts

सेजेस चांपा में आयोजित हुआ भावपूर्ण विदाई व गरिमामय सम्मान समारोह प्राचार्य रमाकांत साव एवं प्रधान पाठक साधराम मधुकर को दी गई विदाई नव पदस्थ सेजेस प्राचार्य संजय जैन का हुआ अभिनंदन