==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
पिहरीद में जारी है प्रसिद्ध लोक गायक नीलकमल वैष्णव की नाइट प्रोग्राम हजारों लोगों की लगी भारी भीड़
सक्ति जिला मालखरौदा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिहरीद में आज दिनांक 13/10/2025 को नाइट प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के मशहूर सिंगर नीलकमल वैष्णव के प्रोग्राम जारी है भक्ति भजन में गंगा नहाने के हजारों लोगों की भारी भीड़ मुख्य रूप से तत्कालीन विकासखंड B .R.C.मैडम श्रीमती सविता त्रिवेदी जी, तामेश्वरी चंद्रा जी, पुष्पा चंद्रा जी, दुर्गा चंद्रा जी, शांति, रमा, पार्वती भारद्वाज, सहित महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात मालखरौदा थाना के पुलिस स्टाफ मौजूद रहे कार्यक्रम के लिए सक्ति जिला के डीईओ श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्विवेदी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है








