==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
सक्ति जिला के पुलिस चौकी अड़भार में स्टाफ की कमी के कारण सूचना देने पर भी नहीं हो पा रही कार्यवाही
सक्ति जिला के पुलिस चौकी अड़भार में इन दिनों स्टाफ की कमी से जुझ रही है जिसमें सहायक उप निरीक्षक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की कमी के कारण सूचना देने पर भी कोई भी अवैध गैरकानूनी काम करने वालों के उपर चौकी प्रभारी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं आप सभी को बता दें की दीपावली के समय में क्षेत्र में कई प्रकार की अवैध तरीके से जुआ सट्टा शराब सहित अन्य गैर कानूनी काम की जाती है चौकी में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण चौकी अंतर्गत आने वाले गांव में पुलिस की गस्त नहीं हो रही है जिसके कारण गैर कानूनी काम करने वाले अपराधियों का हौसला बुलंद होती जा रही है कई कई बार चौकी प्रभारी को अवैध तरीका से गैर कानून करने वाले लोगों को जानकारी दी जाती है मगर पर्याप्त बल नहीं होने के कारण कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाती है और जब तक पुलिस चौकी अड़भार में पर्याप्त बल नहीं भेजी जाएगी तब तक समस्या की हाल नहीं होगी








