==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
आज दिनाँक 22,10,2025 को जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम पंचायत बड़ेसीपत में रजत जयंती 2025-26 के उपलक्ष्य में कृषि विभाग मालखरौदा द्वारा किसान सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित कृषकों संबंधित करते हुए शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने निवेदन किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष रितेश साहू जी , जनपद निर्माण शाखा के सभापति मनोज सक्सेना जी, गौ धाम समिति के जिलाध्यक्ष विजय साहू जी , सदस्य संजय तम्बोली जी, ग्राम पंचायत बड़ेसीपत के प्रथम नागरिक सरपंच श्री मति रामिन तोरेंद्र सोनवानी जी, उपसरपंच, श्री अमृत साहू जी, श्री रेवतिनाथ साहू जी , कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वतन जाधव जी , कर्मचारी गण तथा ग्राम एवं छेत्र के कृषक गण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।








