==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
ब्रेकिंग न्यूज अखिल भारतीय रामनवमी बड़े भजन मेला ग्राम पिरदा पहुंचे छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपर स्टार सिंगर सुनील सोनी
सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिरदा में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय रामनवमी बड़े भजन मेला आयोजित की जा रही है जिसमें आज दिनांक 29 अक्टूबर की रात्रि में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सिंगर सुनील सोनी जी पहुंच चुके है और अपनी सुरों से जादू बिखरने के लिए तैयार है थोड़ी देर में चालू होगी कार्यक्रम बड़ी संख्या में लोगों मौजूद है








