दिल्ली बम धमाके की घटना को लेकर जांजगीर चांपा पुलिस अलर्ट सुरक्षा ब्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशन,होटल,लॉज, ढाबा,बस स्टैंड,भीड़ भाड़ जगहों का,की जा रही है सघन चेंकिंग

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

जांजगीर-चाम्पा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़ दिनांक 11/11/2025

दिल्ली बम धमाके की घटना को लेकर जांजगीर चांपा पुलिस अलर्ट
सुरक्षा ब्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशन,होटल,लॉज, ढाबा,बस स्टैंड,भीड़ भाड़ जगहों का,की जा रही है सघन चेंकिंग



संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही है सतत निगरानी रखते हुए लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है*

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS* के निर्देशन में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी प्रकार से अप्रिय घटना, जनहानि ना हो एवं लुट, चोरी आदि की घटना ना हो जिसको मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन में तथा SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार एवं CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृव में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा जिले के होटल, लाज, ढाबा, बस स्टैंड, भीड़ भाड़ जगहों, रेलवे स्टेशन चम्पा, नैला की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान स्टेशन तथा सभी प्लेटफार्म में उपस्थित व ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की सघन जाँच की गई।

7k network
Recent Posts

सेजेस चांपा में आयोजित हुआ भावपूर्ण विदाई व गरिमामय सम्मान समारोह प्राचार्य रमाकांत साव एवं प्रधान पाठक साधराम मधुकर को दी गई विदाई नव पदस्थ सेजेस प्राचार्य संजय जैन का हुआ अभिनंदन