==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
सक्ति के मेट्रो टॉकीज में चल रही है शिक्षा विभाग की जिला स्तर मानिटरिंग व समीक्षा बैठक
सक्ति जिले स्कूल शिक्षा विभाग को मजबूत बनाने के लिए आज दिनांक 21/11/2025 को शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय मेट्रो टॉकीज सक्ति में जिला स्तर मानिटरिंग व समीक्षा बैठक श्री हेमंत उपाध्याय उपसंचालक लोक शिक्षक संचालनालय नया रायपुर की उपस्थिति मे जिले के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 एवं अन्य बिंदु पर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है








