ब्रेकिंग न्यूज एक बार फिर ग्राम बड़े देवगांव मेन में एक्सीडेंट होने से चली गई एक व्यक्ति की जान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

ब्रेकिंग न्यूज एक बार फिर ग्राम बड़े देवगांव मेन में एक्सीडेंट होने से चली गई एक व्यक्ति की जान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद

सक्ति और अड़भार मेन रोड़ ग्राम बड़े देवगांव में पिछले कुछ बीते महीनों से लगातार एक्सीडेंट हो रही है और आए दिन दुर्घटना में किसी न किसी की जान चली जा रही है आज दिनांक 2 दिसंबर को रात्रि करीबन 7:30 के आसपास एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर जाम चली गई है मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले व्यक्ति का नाम राधे उरांव बताया जा रहा है अब यह घटना कैसे हुआ अब तक किसी को जानकारी नहीं मिल पाई है बीते कुछ महीनो से आए दिन दुर्घटना होने से ग्राम बड़े देवगांव और आसपास में चर्चा की विषय बनी हुई है

7k network
Recent Posts

सेजेस चांपा में आयोजित हुआ भावपूर्ण विदाई व गरिमामय सम्मान समारोह प्राचार्य रमाकांत साव एवं प्रधान पाठक साधराम मधुकर को दी गई विदाई नव पदस्थ सेजेस प्राचार्य संजय जैन का हुआ अभिनंदन