नगर पंचायत अड़भार वार्ड नंबर13 कांग्रेस पार्टी से टिकिट मिलने पर नीलम टंकेशवर गबेल लड़ेंगे चुनाव

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

नगर पंचायत अड़भार वार्ड नंबर13 कांग्रेस पार्टी से टिकिट मिलने पर नीलम टंकेशवर
गबेल लड़ेंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है और सीट की आरक्षण तय हो चुकी है सक्ति जिला के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत अड़भार वार्ड नंबर13 से कांग्रेस पार्टी नीलम टंकेशवर
गबेल को टिकिट देती है तो चुनावी मैदान में उतरेगी आप सभी को बता दे कि नीलम के पति टंकेशवर गबेल लगातार जनहित कार्य करते रहते हैं और हमेशा जरूरतमंतो से जुड़े रहते है और हमेशा अपने कुशल व्यवहार से जाने जाते हैं

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल