जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 हसौद से इंजी. विजय केशी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 हसौद से इंजी. विजय केशी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। विजय केशी जो की धमनी के पूर्व सरपंच मनहरण केशी जी का पुत्र है, अपने युवा जोश और समाजसेवा के जज़्बे के साथ क्षेत्र में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रहे हैं

विजय केशी ने 17 वर्ष की उम्र से ही सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी शुरू की। वे छात्रों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने और किसानों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं। उनकी सामाजिक सक्रियता और जनसेवा के कार्यों ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रियता दिलाई है

बहुजन समाज पार्टी से जुड़े विजय केशी ने पार्टी के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनकी इसी निष्ठा और कार्यकुशलता के चलते उन्हें छत्तीसगढ़ सतनामी समाज (ISSO), का ब्लॉक मिडिया प्रभारी का पद सौंपा गया। साथ ही, वे वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के जिला सक्ति का कोषाध्यक्ष का दायित्व भी सम्हाल रहे है।

 

क्षेत्र के मतदाताओं का मानना है कि विजय केशी की सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता उन्हें जनपद पंचायत सदस्य के रूप में एक उपयुक्त उम्मीदवार बनाती है।

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल