==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
अवैध महुआ शराब पर आबकारी वृत्त मालखरौदा की कार्रवाई दिनांक 28.01.2025कायम प्रकरण – 01 ,गिरफ्तार आरोपी – 01 ,जप्त मदिरा – 07 लीटर महुआ शराब
सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर सर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में आज *दिनांक 28/01/25* को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर *ग्राम चरौदी थाना मालखरौदा* निवासी *मुकेश यादव पिता रामलाल* से एक अल्परदर्शी प्लास्टिक की पन्नी में भरी 05 ली व दो ली क्षमता वाली एक हरे रंग की प्लास्टिक बॉटल में भरी 02 ली कुल 07 ली हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया तथा माननीय न्यायालय से प्राप्त न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया ।
उपरोक्त कार्रवाई में मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, वृत जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान, , आबकारी मु आरक्षक रघुनाथ पैकरा, आब आर संजीव भगत, आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, परस राम कहरा, भारती यादव का सराहनीय योगदान रहा ।