==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
सक्ति जिला के ग्राम गोरकापाली में श्री राम कथा का आयोजन आज दिनांक 17 अप्रैल से दोपहर 3 बजे होगी भव्य कलश यात्रा
छत्तीसगढ़ सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम गोरकापाली में आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को विष्णु पटेल के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन आयोजित की जा रही है आप सभी को बता दें कि श्री राम कथा दिनांक 17 अप्रैल से शुरू होकर 25 अप्रैल तक 9 दिन तक चलेगी व्यासपीठ महाराज के द्वारा कथा का प्रवचन दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात्रि राम कृपा तक चलेगी अंदाजा लगाया जा रहा है कि श्री राम कथा के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे कथा प्रवचन व्यास पीठ पंडित श्री अजय उपाध्याय जी महाराज दिव्या दरबार वाले चित्रकूट धाम वाले महाराज जी है श्री राम कथा के आयोजन करता विष्णु पटेल ने ग्राम गोरकापाली और आसपास के सभी श्रद्धालुओं को निवेदन किया है की बड़ी संख्या में कलश यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और श्री राम कथा में पुण्य की भागीदारी बने