==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
आंगनवाड़ी महिला बाल विकास विभाग के द्वारा सक्ति जिले के ग्राम पंचायत मुक्ता में रखा गया पोषण जागरूकता कार्यक्रम
सक्ति जिला के ग्राम पंचायत मुक्ता सेक्टर पोता में पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम महिला बाल विकास के तरफ से रखा गया जिसमें
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती दिव्या नितिन गबेल (पोता) ग्राम पंचायत सरपंच तारकेश्वर बरेठ , उपसरपंच, पंच, मितानिन, supervisor रवीना साव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सक्रिय महिला, रोजगार सहायिका, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।।। इस कार्यक्रम में महिलाओं को 5 प्रकार के भोजन, पोषण पेटी ,एनीमिया, स्वास्थ्य शिक्षा, बाल विवाह रोकथाम, , महिला बाल विकास की समस्त योजना की जानकारी दी गई। गोदभराई अन्नप्राशन का कार्यक्रम करवा गया।