संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं जिला सक्ती की संयुक्त कार्यवाही कुल कायम प्रकरण – 04, गिरफ्तार आरोपी – 04, जप्त मदिरा – 71 लीटर कच्ची महुआ शराब व 1700 कि.ग्रा. महुआ लहान 

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं जिला सक्ती की संयुक्त कार्यवाही कुल कायम प्रकरण – 04, गिरफ्तार आरोपी – 04, जप्त मदिरा – 71 लीटर कच्ची महुआ शराब व 1700 कि.ग्रा. महुआ लहान

सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सर के निर्देशानुसार एवं  उपा. आब. स.उ.द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर सर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला  के विशेष मार्गदर्शन में  जिला-सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब भंडारण के चिन्हांकित स्थलों एवं व्यक्तियों पर  दबिश की कार्यवाही की गई  दिनांक 20.11.2024

को वृत्त डभरा के ग्राम मेढ़ापाली में मीना बाई भारद्वाज् के घर से कुल 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एव् 60 कि ग्रा महुआ लहान बरामद्, इसी तरह सुखदाई पति स्व. फूलचंद के घर से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एव 600 कि ग्रा महुआ लहान बरामद एवं सोनिया भारद्वाज पति स्व.भरत लाल के घर से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 640 कि ग्रा महुआ लाहन बरामद कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया । इसी तरह समारिन बाई पति स्व.दीनदयाल के घर से 400 कि ग्रा महुआ लहान जप्त कर 34(1)च के तहत कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश पांडे एवं उनके टीम ,डभरा मंडल प्रभारी सहायक जिला अबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल एवं वृत्त डभरा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक लखन लाल ओसले ,मालखरौदा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक कोमल प्रसाद सिदार ,उप निरीक्षक जैजैपुर घनश्याम प्रधान एव आबकारी आरक्षक प्रकाश थँकाचन, संजू भगत,विष्णु कौशिक एव आबकारी स्टाफ कमलेश यादव,परस राम कहरा,भारती यादव ,बसंती चौधरी का योगदान रहा ।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी