नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी

==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==

राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के विकास को मिली गति

आज दिनांक 30/07/2025 को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी।

इस मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव, विशेषकर भारी वाहनों की संख्या में वृद्धि के कारण, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

इन समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है, जैसे:

• यातायात नियंत्रण उपकरण

• स्पीड लिमिट संकेतक व चेतावनी बोर्ड

• उच्च क्षमता वाली क्रेन व एंबुलेंस

• सड़क डिवाइडर, रोड मार्किंग

• दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में CCTV निगरानी प्रणाली

अकलतरा से रायगढ़ तक स्वीकृत 4 लेन सड़क निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ कराने हेतु भी आग्रह की, जिस पर माननीय मंत्री जी ने इसे जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।

7k network
Recent Posts

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री Nitin Gadkari जी से मुलाक़ात कर सांसद कमलेश जांगड़े ने बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी