==जशपुर जिला ब्यूरो चीफ रंजय सिन्हा 6263370716==
जशपुर जिले की बगीचा ब्लाक के बगडोल में युक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
ग्राम पंचायत गयबुडा
ब्लॉक बगीचा के अटल अवास मे रहने वाली लड़की होटल मे काम करती थी दिनांक 24.7.2025 को रात 11 बजे वह निकली थी और लापता थी आज दिनांक 30.7.2025 को बगडोल पुलीया के निचे उस लापता लड़की की लाश मीली मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है और मामले की तहकीकात कर जानकारी एकजुट कर रही है फिलहाल जब तक घटना के बारे में पता नहीं चलती है तब तक कुछ कहना सही नहीं रहेगा फिलहाल यह घटना कैसे हुआ यह तो जांच के बाद ही पता चलेगी