==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
आज दिनाँक 30,07,2025 को छत्तीसगढ़ से व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन चेन्नई तमिलनाडु में हमारे मालखरौदा से चयनित प्रतिभागी हरि सोनवामी का चयन हुआ है प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मालखरौदा जनपद पंचायत से सौजन्य भेंट कर रवाना किया गया। मालखरौदा विकास खंड के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि हमारे ग्रामीण छेत्र से इंडिया लेबल पर हरि सोनवानी (दोनो पैरों से विकलांग होते हुए भी) अपना प्रदर्शन करेंगे। आप सभी से आग्रह है कि हरि सोनवानी मालखरौदा को ज्यादा से ज्यादा शुभकाना देकर प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने ईस्वर से प्रार्थना जरूर करें।