मालखरौदा जनपद पंचायत ग्राम पंचायत बंदोरा से सरपंच पद के प्रत्याशी होंगे नवधा लालू राम गबेल

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

मालखरौदा जनपद पंचायत ग्राम पंचायत बंदोरा से सरपंच पद के प्रत्याशी होंगे नवधा लालू राम गबेल

सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बंदोरा से सरपंच पद के लिए वर्तमान जनपद पंचायत सभापति युवा योग्य मिलनसार प्रत्याशी नवधा लालू गबेल लड़ेंगे ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव नवधा लालू गबेल के द्वारा ग्राम बंदोरा के भजन भांठा तलाब में बच्चों जवानों महिलाओं बुजुर्गों के लिए घूमने फिरने के लिए झूले खेल कूद के साथ साथ गार्डन बनाए गए है जिससे पूरे गांव सहित आस पास में खुशी की लहर है और आप सभी को बता दे कि ग्राम पंचायत बंदोरा में 25 साल बाद जनरल सीट आरक्षण हुआ जिससे ग्राम पंचायत बंदोरा में भारी उत्साह दिखाई दे रही है

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल