जनपद पंचायत मालखरौदा क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती कांता लक्ष्मण चंद्रा होंगी प्रत्याशी 

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

जनपद पंचायत मालखरौदा क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती कांता लक्ष्मण चंद्रा होंगी प्रत्याशी

 

छत्तीसगढ़ सक्ती जिला मालखरौदा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले पंचायत सकर्रा निवासी श्रीमती कांता लक्ष्मण चंद्रा क्षेत्र क्रमांक 04 से जनपद पंचायत सदस्य के लिए होगी उम्मीदवार आप सभी को बता दे कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की सीट की आरक्षण होने के बाद लगातार गांव-गांव में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों का नाम सामने आती जा रही है आप सभी को बता दे कि श्रीमती कांता लक्ष्मण चंद्रा गांव की हर लोगों से मिलकर चलते हैं और हमेशा जनहित के लिए कार्य करते रहते हैं क्षेत्र में लोग उनको काफी पसंद कर रहे हैं

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल