सक्ति जिला से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से कांग्रेस पार्टी से टिकिट मिलने पर वृंदा आनंद चंद्रा लड़ेगी चुनाव 

===चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059===

सक्ति जिला से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से कांग्रेस पार्टी से टिकिट मिलने पर वृंदा आनंद चंद्रा लड़ेगी चुनाव

 

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि श्रीमती वृंदा चंद्रा की पति वर्तमान समय में मालखरौदा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करीगांव में सरपंच है और लगातार लोगों से जुड़े रहते है जनहित कार्य के लिए हमेशा आगे रहते है कांग्रेस पार्टी अगर वृंदा आनंद चंद्रा को जिला पंचायत चुनाव टिकिट देती है तो चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव तीन चरण में हो 17,20,और 23 को नामांकन दाखिल करने की दिनांक 27 जनवरी से है समय को देखते हुए सभी जगह पर पंचायत चुनावों की हलचल तेज हो गई है

7k network
Recent Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण।* आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल