==चैनल प्रमुख हलधर रात्रे 7974343059==
श्री राम कथा सामाजिक रामायण कार्यक्रम में करीगांव पहुंचे जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा
आज दिनाँक 08,04,2025 को सक्ति जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करीगांव में 5 दिवसीय श्री राम कथा व सामाजिक रामायण कार्यक्रम के शुभारंभ शुभ अवसर में उपस्थित होकर पूजन अर्चन किया व ग्रामीणों को संबोधित करते हुई आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित कब सांथ कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेसित किया